यूजी पार्ट वन व पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा 10 से
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की विशेष परीक्षा तिथि की अधिसूचना जारी कर दी है. 10 नवंबर से परीक्षा होगी. विवि वेबसाइट पर विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. परीक्षा में वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो हाल में हुए यूजी पार्ट वन व पार्ट टू […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की विशेष परीक्षा तिथि की अधिसूचना जारी कर दी है. 10 नवंबर से परीक्षा होगी. विवि वेबसाइट पर विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. परीक्षा में वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो हाल में हुए यूजी पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे.
उन विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित रूप से उपस्थिति नहीं होने के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने नहीं दिया गया था. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था कि वैसे विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी.
कोल्हान विवि
कॉमर्स कॉलेज में बना परीक्षा केंद्र
विवि प्रशासन स्पेशल परीक्षा के लिए एक मात्र कॉमर्स कॉलेज को ही केंद्र बनाया है. प्रथम पाली में पार्ट वन व द्वितीय पाली में पार्ट टू के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.