प्रोपर्टी डीलर पर चली गोली, बाल-बाल बचे

श्रम कार्यालय के समीप अपराधियों ने की फायरिंग, फायर नहीं होने से ट्रक के पीछे छुप कर बचायी जान बेतिया : शहर के न्यू कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर युवराज नवीन सिंह पर हथियार से लैस अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली फायर नहीं होने से वे बाल-बाल बच गये. इसी बीच एक ट्रक आ जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:51 AM

श्रम कार्यालय के समीप अपराधियों ने की फायरिंग, फायर नहीं होने से ट्रक के पीछे छुप कर बचायी जान

बेतिया : शहर के न्यू कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी डीलर युवराज नवीन सिंह पर हथियार से लैस अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली फायर नहीं होने से वे बाल-बाल बच गये. इसी बीच एक ट्रक आ जाने के कारण प्रोपर्टी डीलर ने उसके पीछे छुपकर अपनी जान बचायी. हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया,जब प्रोपर्टी डीलर बानुछापर से अपने सहयोगियों के साथ लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने पश्चमी रेलवे गुमटी श्रम कार्यालय के समीप बरदात को अंजाम दिया.
इस बावत प्रोपर्टी डीलर युवराज नवीन सिंह ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नवनीत तिवारी,केपी सिंह, अमित तिवारी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में प्रोपर्टी डीलर ने बताया है कि वे अपने सहयोगी अवधकिशोरी पाठक, कुणाल किशोर राव के साथ अपने आवास न्यू कॉलोनी लौट रहे थे.
जैसे ही वे पश्चमी रेलवे गुमटी श्रम कार्यालय के समीप पहुंचे, तभी पूर्व से घात लगाये नवनीत तिवारी व केपी सिंह ने उनके शरीर में सटा कर हथियार से गोली चला दिया. लेकिन गोली फायर नहीं हुई. उसके बाद युवराज नवीन सिंह अपराधियों को धक्का मार कर स्टेशन चौक की ओर भागे व ट्रक के पीछे छुपकर जान बचाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version