मीना बाजार में किराने की दुकान का शटर तोड़ चोरी
नगर थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत नगद समेत सामान की हुई है चोरी बेतिया : शहर के मीना बाजार सब्जी मंडी स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है़ चोरों ने यह चोरी की यह वारदात दुकान का शटर तोड़ किया है़ पीड़ित व्यवसायी विनोद साह […]
नगर थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत
नगद समेत सामान की हुई है चोरी
बेतिया : शहर के मीना बाजार सब्जी मंडी स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है़ चोरों ने यह चोरी की यह वारदात दुकान का शटर तोड़ किया है़ पीड़ित व्यवसायी विनोद साह ने इसकी सूचना नगर थाने में दे दी है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़
व्यवसायी ने नगद समेत लाख रुपये के सामान चोरी होने का दावा किया है़ जानकारी के अनुसार, शहर के लादूराम गोला के रहने वाले विनोद साह मीना बाजार सब्जी मंडी में किराना की दुकान चलाते हैं. मंगलवार की शाम वह अपना दुकान बंद कर घर चले गये़
इधर, बुधवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था़ इसे देख उनके होश उड़ गये़ विनोद ने बताया कि उनके दुकान में रखा नगद व सामान चोरी हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी की सूचना पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है़