मजिस्ट्रेट के चेंबर से चोरी कर भाग रहे युवक को दबोचा गया, जेल

बेतिया : सिविल कोर्ट परिसर स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वसीम अकरम खां की चेंबर से अभिलेखों की चोरी का मामला सामने आया है़ मामले में चोरी कर भाग रहे आरोपी प्रकाश मिस्त्री को न्यायालय कर्मियों ने दौड़ाकर दबोचा. आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है़ चोरी का आरोपी प्रकाश मिस्त्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 4:36 AM

बेतिया : सिविल कोर्ट परिसर स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वसीम अकरम खां की चेंबर से अभिलेखों की चोरी का मामला सामने आया है़ मामले में चोरी कर भाग रहे आरोपी प्रकाश मिस्त्री को न्यायालय कर्मियों ने दौड़ाकर दबोचा. आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है़

चोरी का आरोपी प्रकाश मिस्त्री गोपालगंज जिले के बैकुंठवा थाना के दिघवा-दुबौली गांव का रहने वाला है. बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे वह न्यायिक दंडाधिकारी के चैम्बर में घुसा़ वहां से कुछ जरूरी अभिलेख, किताब चुरा ली और भागने लगा़ इसी दौरान पेशकार राजेश कुमार की नजर उसपर पड़ी और वह चोर-चोर का शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़े. इतने ही देर में अन्य न्यायालय कर्मियों ने उसे दबोच लिया़ मामले में लिपिक राजेश के आवेदन पर नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज उसे जेल भेज दी है़
हालांकि वह अभिलेखों की चोरी क्यों कर रहा था, इसका खुलासा नहीं हो सका है़ थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version