जांच शिविर से डॉक्टर और कंपाउंडर के गायब, हंगामा

बेतिया/मैनाटांड़ : चपरिया टोला पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 रमपुरवा एक पर शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी. छात्रों की स्वास्थ्य जांच करने आयी टीम में डॉक्टर और कंपाउंडर के गायब रहने पर ग्रामीण उग्र हो गये और जमकर हंगामा करने लगे. क्रोशित सरंपच रमेश यादव, पूर्व मुखिया पारस कुमार, मीना देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 6:24 AM

बेतिया/मैनाटांड़ : चपरिया टोला पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 रमपुरवा एक पर शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी. छात्रों की स्वास्थ्य जांच करने आयी टीम में डॉक्टर और कंपाउंडर के गायब रहने पर ग्रामीण उग्र हो गये और जमकर हंगामा करने लगे. क्रोशित सरंपच रमेश यादव, पूर्व मुखिया पारस कुमार, मीना देवी, मालती देवी, ममता कुमारी आदि ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों का स्वास्थ्य जांचकर कार्ड बनाया जा रहा है.

इस शिविर में दो डॉक्टर, कंपाउंडर व एएनएम शामिल हैं. लेकिन डॉक्टर अजीत कुमार व कंपाउंडर के गायब रहने पर ग्रामीण बवाल काटने लगे. यह भी पता चला कि शिविर के लिए प्रयुक्त वाहन में प्राइवेट ड्राइवर से काम लिया जा रहा है. आरोप था कि उक्त डॉक्टर अपने पहुंच और पैरवी के बल पर बिना छुट्टी लिये ही गायब रह रहे हैं.

शिविर मात्र डॉ विकास कुमार व एएनएम शशि रानी के भरोसे ही चल रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण छात्रों के लिए चलाई जा रही योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है. ग्रामीणों ने डीपीसी डॉ वीरेन्द्र कुमार से शिविर से डॉक्टर और कंपाउंडर के गायब रहने की शिकायत की. डीपीसी डॉ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में भी इस डॉक्टर के संबंध में शिकायत मिली है.

इस पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
बाजार में पहुंचा दस रुपये का नकली सिक्का
पहचान के अभाव में परेशान हो रहे लोग,

Next Article

Exit mobile version