हाइमास्ट, रोड लाइट के लिए अलग से लगेगा मीटर

पहल. नप प्रशासन व बिजली विभाग के बीच बनी सहमति हाइमास्ट व एलइडी रोड लाइट के लिए मीटर लगेगा. नप प्रशासन व बिजली विभाग के बीच सहमति बन गयी है. मीटर लगने से बिजली बिल में गड़बड़ी पर रोक लगेगी. व्यर्थ बिजली की खपत पर रोक लगेगी. बेतिया : अब शहर में लगे हाइमास्ट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 6:25 AM

पहल. नप प्रशासन व बिजली विभाग के बीच बनी सहमति

हाइमास्ट व एलइडी रोड लाइट के लिए मीटर लगेगा. नप प्रशासन व बिजली विभाग के बीच सहमति बन गयी है. मीटर लगने से बिजली बिल में गड़बड़ी पर रोक लगेगी. व्यर्थ बिजली की खपत पर रोक लगेगी.
बेतिया : अब शहर में लगे हाइमास्ट व एलइडी रोड लाइट के लिए अलग से बिजली मीटर लगेगा. मीटर लगाने को लेकर नगर परिषद प्रशासन व बिजली विभाग के बीच सहमति बन गयी है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही इन लाइटों के लिए अलग से मीटर लग जायेगा. मीटर लगने से बिजली खपत पर कमी भी आयेगी. साथ ही बिजली बिल की असमानता से भी नप प्रशासन को निजात मिलेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि हाइमास्ट व एलइडी लाइट के लिए अलग से मीटर लगाया जायेगा. मीटर लगाने के दिशा में बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मीटर नहीं रहने के कारण बिजली विभाग की ओर से बिली में काफी असमानता रहता है. इससे नप को प्रतिवर्ष राजस्व की लाखों की हानि होती है.
तीन करोड़ बिजली बिल का नप ने किया भुगतान : नप इओ विपिन कुमार ने बताया कि हाल ही में बिजली विभाग के बकाये का भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन करोड़ की राशि बिल में भुगतान किया गया है. इतनी बड़ी राशि केवल बिजली बिल पर भुगतान करने से नप को राजस्व की हानि हो रही है. इस हानि को कम करने के दिशा में हाई मास्ट व एलइडी लाइट रात ही जले. इसका ध्यान रखा जायेगा. दिन में बिजली की खपत नहीं हो. इसके लिए कर्मियों को भी लगाया जायेगा. ताकि बिजली की खपत में कमी लाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version