तालाब में डूबने से दो बच्चों व वृद्ध की मौत
घनश्यामपुर/ हनुमाननगर : जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. दीपावली के उत्साह पर इन घटनाओं ने पानी फेर दिया. जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल पंचायत के गोढ़ेल गांव में दिवाली के दिन एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने […]
घनश्यामपुर/ हनुमाननगर : जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. दीपावली के उत्साह पर इन घटनाओं ने पानी फेर दिया. जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल पंचायत के गोढ़ेल गांव में दिवाली के दिन एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. गांव के संजय गिरि के छह वर्षीय पुत्र कुंदन गिरि अपने चचेरे भाई सात वर्षीय रोशन गिरि के साथ गांव के ही मुनेश्वरनाथ मंदिर परिसर स्थित तालाब में स्नान करने गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों काफी खोजबीन की. इस दौरान तालाब के भिंडा पर दोनों के कपड़े देख लोगों को आशंका हुई. इसके बाद लोगों ने तालाब में खोजबीन की. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तालाब से दोनों के शव को निकाला.
इधर, हनुमानगर प्रखंड में रविवार की देर रात बिशौल निवासी 80 वर्षीय छरपन सहनी की मौत घर के बगल के डबरी में डूबने से हो गयी. रविवार की रात वृद्ध को घर में नहीं देख उनकी तलाश में घर व आस-पास के लोग जुट गये. सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे घर से कुछ ही दूरी पर पानी से भरे गढ्ढे में उनकी लाश मिली. इसकी सूचना विशनपुर थाना व सीओ को दे दी गयी है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम से मृतक के पुत्र के मना करने पर पंचानामा बना कर लाश परिजनों को सौंप दी गयी.
घनश्यामपुर व हनुमाननगर में हुईं घटनाएं
तुमौल पंचायत में एक ही परिवार के दो बच्चे डूबे
तालाब में स्नान के दौरान हुआ हादसा
हनुमाननगर में डबरी में डूबने
से वृद्ध की मौत