पट्टीदारी के विवाद में महिलाओं से मारपीट व लूटपाट
बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड के समीप पट्टीदारी के विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के अजय शाही की पत्नी रूबी शाही ने प्राथमिकी में बताया है कि वे […]
बेतिया : शहर के उर्वशी सिनेमा रोड के समीप पट्टीदारी के विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.
दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के अजय शाही की पत्नी रूबी शाही ने प्राथमिकी में बताया है कि वे अपने घर के पीछे कपड़ा साफ कर रही थी.
इसी बीच उनके पट्टीदार सगे भाई राजीव शाही व संजीव शाही आये व गाली-गलौज करने लगे. जब रूबी ने इसका विरोध किया,तो आरोपियों ने उसका कपड़ा फांड दिया व ब्लाउज में रखे 10 हजार रुपया छीन कर फरार हो गये. दूसरे पक्ष के राजीव कुमार शाही ने बताया है कि उनके पट्टीदार अजय शाही की पत्नी रूबी शाही कैंपस में सफाई के नाम पर पानी गिरा रही थी. पानी गिराने का जब राजीव के भाई संजीव ने विरोध किया,तो रूबी व उसके पति अजय संजीव की पिटाई करने लगे.
संजीव को पीटता देख पीड़ित की पत्नी बचाने आयी,तो आरोपियों ने उसका कपड़ा फाड़ दिया व राजीव के गले से सोना का चेन छिन कर फरार हो गये.
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.