हरिवाटिका पोखरा छठ घाट जाने वाली सड़क पर बने गढ्ढे .

बेतिया : यूं तो लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों को नया रूप देने का काम जारी है. घाटों की सजावट,सफाई का काम चल रहा है. व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर पंडाल व बैरिकेटिंग भी कराया जा रहा है. लेकिन छठव्रतियों को छठ घाट पहुंचना आसान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 2:47 AM

बेतिया : यूं तो लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों को नया रूप देने का काम जारी है.

घाटों की सजावट,सफाई का काम चल रहा है. व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर पंडाल व बैरिकेटिंग भी कराया जा रहा है. लेकिन छठव्रतियों को छठ घाट पहुंचना आसान नहीं है. छठ के दिन घाटों पर नंगे पांव जाने वाले व्रतियों को जगह -जगह टूटी सड़कें परेशानी का सबब बनेंगे.
शहर के विभिन्न छठ घाट सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा, हरिवाटिका पोखरा, स्टेशन पोखरा, संत घाट,खिरियाघाट,पथरी घाट उतरवारी पोखरा समेत अन्य तालाबों तक पहुंचनेवाले रास्ते एकदम जर्जर हैं. जिससे इन रास्तों से होकर पहुंचनेवाले छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को पहुंचने में काफी कठिनाई होगी.
नुकीले कंकड़ बनेंगे परेशानी का कारण : सागर पोखरा उतरवारी पोखरा संत घाट या अन्य छठ घाटों तक जानेवाले रास्तों का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही हुआ है. लेकिन इस बार के बरसात में सड़क की हालत इस कदर हो गयी है कि पुरा सड़क छोटे छोटे नुकेली कंकड़ों से भरा पड़ा है. आये दिन इस पर साइकिल या बाइक सवार भी फिसल जाते हैं. जबकि छठ घाट पर नंगे पैर आनेवाले छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए ये कंकड़ जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.
दंडवत प्रणाम करनेवाले होंगे ज्यादा परेशान : छठ में प्राय: देखा जाता है कि मनौती पूरी होने या मनौती मानने के लिए कई श्रद्धालुओं को अपने घर से लेकर छठ घाट दंडवत प्रणाम (भूईपरो) करते हुए जाते हैं. इनके लिए छठ घाट की सड़क काफी दुखदायी होगी. नुकीली कंकड़ व सड़कों पर उग आये बड़े-बड़े गड्ढे उनके लिए काफी परेशानी का सबब बनेगा.
बरसात के बाद बर्बाद हुई हैं सड़कें : इस साल के बरसात के बाद शहर की सड़कों की हालत एकदम खस्ताहाल हो गयी है. सड़कों पर बरसात के दौरान चले भारी वाहनों एवं निर्माण कार्य में अनियमितता का परिणाम है कि सड़क एकदम गड्ढेनुमा हो गया है. बरसात के बाद इन सड़कों को ठीक करने या मेंटनेंस करने का काम भी नही किया गया.
सड़क मरम्मत की दिशा में प्रशासन की दिलचस्पी नहीं
संतघाट तक जानेवाली सड़क .
संतघाट तक जानेवाली सड़क पर जलजमाव .
युवती को अगवा करने की अफवाह, युवक को पीटा

Next Article

Exit mobile version