दो घर जल कर खाक
सरिसवा/नौतन : स्थानीय पंचायत के बनकट मुसहरी गांव में मंगलवार की रात लगी अचानक आग में प्रभु राउत का घर जल गया. इस दौरान उनकी भैंस भी झुलस गयी और अनाज और कपड़े समेत विछावन जल गये. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित के बीपीएल परिवार के होने के […]
सरिसवा/नौतन : स्थानीय पंचायत के बनकट मुसहरी गांव में मंगलवार की रात लगी अचानक आग में प्रभु राउत का घर जल गया. इस दौरान उनकी भैंस भी झुलस गयी और अनाज और कपड़े समेत विछावन जल गये. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित के बीपीएल परिवार के होने के कारण सीओ वीरेन्द्र मोहन को सूचना दी गयी और राहत पहुंचाने की अपील की गयी. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार अंचल के खडडा बंगला टोला गांव में चिराग से लगी अचानक आग में फुलेना साह का एक घर जलकर राख हो गया. घर में रखे जेवरात, नकदी, बर्तन, कपड़ा, अनाज आदि जलकर स्वाहा हो गये. इस बाबत वार्ड सदस्य अजय कुशवाहा ने बताया कि सीओ श्यामाकांत प्रसाद को इसकी सूचना देकर पीड़ित परिवार को राहत सहायत प्रदान करने की अपील की गयी है.