फायरिंग कर धान की फसल लूटी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बेतिया : नरकटियागंज में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बीघा जमीन में लगे धान की फसल को लूट लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी. लूटपाट की घटना पूर्व में मांगी गयी रंगदारी नहीं देना बताया गया […]
बेतिया : नरकटियागंज में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बीघा जमीन में लगे धान की फसल को लूट लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी. लूटपाट की घटना पूर्व में मांगी गयी रंगदारी नहीं देना बताया गया है.
घटना शिकारपुर थाना के भसूरारी गांव की बतायी गयी है. शिकारपुर पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोप में संतोष पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दी. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में भू-स्वामी की ओर से सात नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना स्थल से भारी संख्या में लाठियों का जाखिरा बरादम किया गया है.
घटना के बावत बताया जाता है कि भू-स्वामी रविन्द्रनाथ तिवारी के बयान पर मंकेश्वर पासवान, शेषनाथ पासवान, नीरज पासवान, मोहन पासवान, इंद्रजीत पासवान सभी भसूरारी तथा साठी थाना क्षेत्र के सिरिसया बेलवा निवासी बाबूराम पासवान उर्फ विक्रम पासवान आदि सहित 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. बताया जाता है कि भू-स्वामी के पुत्र जितेन्द्र नाथ तिवारी अपनी पत्नी के नाम से एक बीघा से ज्यादा जमीन तीन वर्ष पूर्व रजिसट्री कराये थे. ूस्वामी दिल्ली में रहते हैं.
इसी का लाभ उठा आरोपियों ने जमीन की देखरेख करने वाले से कुछ माह पूर्व तीन लाख रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर फसल लूटने का भी धमकी दिया था. इस मामले में पूर्व में भी शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. रंगदारी नहीं मिलने को लेकर आरोपियों ने मंगलवार को घटना को अंजाम दे डाला.
सात नामजद व 20-25 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज
घटनास्थल से लािठयां की गयीं बरामद
रंगदारी नहीं देने पर दिया फसल लूटने की घटना को अंजाम
पूर्व में भी पुराने विवाद को ले हुई थी प्राथमिकी