बगहा : पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लोडेड कट्टा बरामद हुआ है. बगहा एसपी शंकर झा ने बताया कि दोनों बगहा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों उत्तरप्रदेश के निवासी है.
Advertisement
कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बगहा : पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लोडेड कट्टा बरामद हुआ है. बगहा एसपी शंकर झा ने बताया कि दोनों बगहा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों उत्तरप्रदेश के निवासी है. गिरफ्तार रामस्वरूप राजभर जटहा थाना क्षेत्र के […]
गिरफ्तार रामस्वरूप राजभर जटहा थाना क्षेत्र के कटियाही गांव का निवासी है जब कि अरविंद कुशवाहा जटहा थाना क्षेत्र के ही कंठी छपरा गांव का निवासी है. एसपी ने बताया कि नौरंगिया थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद व लौकरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सशस्त्र बल के साथ एक छापेमारी में जा रहे थे.
उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो अपराधी पनियहवा से मोटरसाइकिल से आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने पनियहवा से आने वाले रास्ते में हनुमान गढ़ी के पास वाहन जांच शुरू किया. पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जांच के क्रम में उनके पास से दो लोडेड कट्टा के साथ 315 बोर का दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि रामस्वरूप राजभर शातिर है ़ व अपहरण,आर्म्स एक्ट चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement