20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप में किया हंगामा

बेतियाः नगर परिषद् में पूर्व प्रकाशित तिथि को बीएक्यू बिक्री की नहीं होने पर मंगलवार को संवेदकों ने हंगामा किया. हंगामा के चलते नप कार्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. संवेदकों का आरोप था कि नप के कथित पार्षद इस योजना को मैनेज करने की साजिश कर रहे हैं. इसको लेकर बीएक्यू […]

बेतियाः नगर परिषद् में पूर्व प्रकाशित तिथि को बीएक्यू बिक्री की नहीं होने पर मंगलवार को संवेदकों ने हंगामा किया. हंगामा के चलते नप कार्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. संवेदकों का आरोप था कि नप के कथित पार्षद इस योजना को मैनेज करने की साजिश कर रहे हैं. इसको लेकर बीएक्यू की बिक्री पर रोक लगायी गयी है. संवेदकों ने जब ज्यादा शोर-शराबा किया तो नप की उप सभापति जाहिदा खातून के हस्ताक्षर का एक नोटिस बोर्ड पर लटका दिया गया. लेकिन संवेदकों का कहना था कि उप सभापति को टेंडर रद्द करने का अधिकारी नहीं है.

बताया जाता है कि आइडीएसएमटी योजना के तहत लिबर्टी सिनेमा के सामने दुकान बनाने की योजना लगभग 10 लाख रुपये की थी. इसके लिए मंगलवार को बीएक्यू की बिक्री होनी थी. इसका विज्ञापन भी एक समाचार पत्र में जारी किया गया था.

संवेदकों ने की शिकायत

संवेदकों ने गुपचुप टेंडर करने के विरोध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है. संवेदक सरफराज अहमद , संजय कुमार तिवारी व प्रसुन्न गौतम ने आवेदन बताया हैं कि नप में इसी तरह टेंडर रद्द करने का बहाना बनाया जाता है. पहले भी ऐसा किया जा चुका है. नप प्रशासन की इस अनियमितता की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये.

पूर्व में भी हुआ था हंगामा

नप में टेंडर पर बवाल खड़ा होना कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी नप में कई टेंडर को लेकर हंगामा खड़ा हो चुका है. जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को इसी तरह एक योजना के बीएक्यू बिक्री के दिन ही हंगामा खड़ा किया गया था. उसमें भी कथित पार्षदों की साजिश बतायी गयी थी. सूत्रों का कहना हैं कि गुपचुप तरीके से उस टेंडर का भी बंदरबांट कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें