निश्चय यात्रा : नौतन पहुंचे नीतीश कुमार, योजनाओं का ले रहे हैं जायजा
पश्चिमी चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के पहले चरण के तहत नरकटियागंज से नौतन पहुंचे. नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नौतन पहुंचे और पहुंचते ही शिक्षक की भूमिका में दिखे. नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण करना शुरू किया. उन्होंने पकरिया पंचायत के मूर्तिया गांव में […]
पश्चिमी चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के पहले चरण के तहत नरकटियागंज से नौतन पहुंचे. नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नौतन पहुंचे और पहुंचते ही शिक्षक की भूमिका में दिखे. नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण करना शुरू किया. उन्होंने पकरिया पंचायत के मूर्तिया गांव में हर घर नल का जल और शौचालय योजना के बारे में लोगों को बताया. नीतीश कुमार इस दौरान गांव में सिलाई का काम कर अपनी जीविका चलाने वाले महादलित राजेश्वर राम के घर जाकर उन्हें नल के पानी का उपयोग करने और शौचालय का प्रयोग करने की बात बतायी.
नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को योजनाओं को लेकर भरोसा भी दिलाया. इससे पूर्व निश्चय यात्रा पर बेतिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको मालूम है कि महागंठबंधन के साधा कार्यक्रम के तहत सात निश्चय का प्रोग्राम बना था. उन्होंने मीडिया को स्पष्ट कहा कि सरकार बनी तो पांच साल के लिये यह कार्यक्रम बना और जनादेश के बाद इसे हर हाल में लागू करना था. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कितना काम हो रहा है यह देखना जरूरी है. इसी के लिये मैं उन इलाकों में जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि अपने हर यात्रा की शुरूआत के लिये मैंने चंपारण को पसंद किया है. इसलिए यह यात्रा भी चंपारण की धरती से ही शुरू हो रही है.