डीटीओ कार्यालय में नहीं लिये जा रहे बड़े नोट
बेतिया : जनरल स्टोर्स, रेस्त्रां, होटल, दूध, सब्जी की दुकानों की तरह परिवहन कार्यालय में भी गुरुवार को पांच सौ व एक हजार के नोट स्वीकार नहीं किये गये़ विभाग के काउंटरों पर लोग अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि शुल्क जमा करने आये थे, लेकिन पांच सौ व एक हजार के नोट नहीं लेने […]
बेतिया : जनरल स्टोर्स, रेस्त्रां, होटल, दूध, सब्जी की दुकानों की तरह परिवहन कार्यालय में भी गुरुवार को पांच सौ व एक हजार के नोट स्वीकार नहीं किये गये़ विभाग के काउंटरों पर लोग अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि शुल्क जमा करने आये थे, लेकिन पांच सौ व एक हजार के नोट नहीं लेने के चलते लोगों को वापस लौटना पड़ा़ ग्राहकों ने बताया कि टैक्स मद का पैसा जमा करने वह आये थे, लेकिन डीटीओ कर्मियों ने बड़े नोट लेने से मना कर दिया. इस संदर्भ में डीटीओ निरोज भगत ने बताया कि पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने के चलते उसे नहीं लिया जा रहा है़