शॉट-सर्किट से ट्रैक्टर समेत चालक झुलसा

धान दौनी के दौरान हुआ हादसा, चालक भरती बेतिया : बैरिया थाना के भितहां मोतीटोला में शनिवार को दौनी करने वाली मशीन हड़ंबा से दौनी हो रही थी. इस दौरान शॉट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गयी. जिसमें चालक जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं ट्रैक्टर भी बुरी तरह झुलस गया. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:17 AM

धान दौनी के दौरान हुआ हादसा, चालक भरती

बेतिया : बैरिया थाना के भितहां मोतीटोला में शनिवार को दौनी करने वाली मशीन हड़ंबा से दौनी हो रही थी. इस दौरान शॉट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गयी. जिसमें चालक जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं ट्रैक्टर भी बुरी तरह झुलस गया.
बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए खिरियाघाट स्थित डाॅ ब्रज बिहारी के यहां भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति के मद्देनजर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक को एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि भितहां निजामत निवासी वीरेंद्र किशोर द्विवेदी के यहां उनके ट्रैक्टर संख्या बीआर 22 जीए 2242 आयशर 380 से चालक ट्रैक्टर मालिक का पुत्र रीपू कुमार द्विवदी दौनी कर रहा था. इस दौरान अचानक यह घटना हो गयी. धान और पुआल जलने लगे. गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर अग्निशामक दस्ता के पहुंचने से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version