दो छात्रों का अपराधियों ने किया अपहरण, सनसनी वारदात

एक छात्र का बेतिया से, तो दूसरे का चनपटिया से हुआ अपहरण छात्रों के फोन लगातार आ रहे हैं स्विच ऑफ बेतिया : जिले में दो छात्रों का अपहरण अपराधियों ने कर ली है. छात्रों के अपहरण से सनसनी फैल गयी है. एक छात्र का अपहरण बेतिया के गुलाब मेमोरियल कॉलेज के समीप से,तो दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:03 AM

एक छात्र का बेतिया से, तो दूसरे का चनपटिया से हुआ अपहरण

छात्रों के फोन लगातार आ रहे हैं स्विच ऑफ
बेतिया : जिले में दो छात्रों का अपहरण अपराधियों ने कर ली है. छात्रों के अपहरण से सनसनी फैल गयी है. एक छात्र का अपहरण बेतिया के गुलाब मेमोरियल कॉलेज के समीप से,तो दूसरे का चनपटिया से अपहरण कर लिया गया है.
बेतिया से अपहृत छात्र योगापट्टी थाना के डुमरी का रहने वाला गंगा राम का पुत्र राजहरन राम बताया जाता है. वह लक्ष्य आईटीआई का छात्र है. जबकि चनपटिया थाना के पुरैना के शेख अमरूद्दीन का दस वर्षीय पुत्र शेख शहाबुद्दीन बताया गया है.
शहाबुद्दीन का अपहरण अपराधियों ने खेलने के दौरान कर लिया है. इस बावत अपहृत छात्र के पिता ने चनपटिया थाने में आवेदन दिया है. वहीं अपहृत छात्र राजहरन के भाई मनीष राम ने बताया कि दोनों भाई गुलाब मेमोरियल कॉलेज के समीप किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते हैं. 11 नवंबर की सुबह राजहरन रूम से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया.
ट्यूशन पढ़ने के बाद राजहरन रूम पर चला आया. उसके बाद उसका भाई मनीष ट्यूशन पढ़ने गया. जब मनीष ट्यूशन पढ़कर वापस आया,तो देखा कि राजहरन रूम पर नहीं है. जब राजहरन के फोन पर मनीष ने संपर्क साधा तो उसका नंबर बंद आया. मनीष ने बताया कि उसके भाई का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि छात्र के अपहरण के बावत परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं की है. शिकायत की जाती है,तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version