एसएसबी ने बेतिया में 34 लाख रुपये का चरस किया जब्त
बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के सिकटा थाना अंतर्गत कठिया-मठिया गांव के समीप सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 34 लाख रुपये मूल्य का 3.4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस को जब्त किया. सिकटा थाना अध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि सेनुवरिया स्थित एसएसबी की टीम द्वारा जब्त किये गये चरस की […]
बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के सिकटा थाना अंतर्गत कठिया-मठिया गांव के समीप सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 34 लाख रुपये मूल्य का 3.4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस को जब्त किया.
सिकटा थाना अध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि सेनुवरिया स्थित एसएसबी की टीम द्वारा जब्त किये गये चरस की इस खेप जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 34 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ ही, एक मोटरसाइकिल को भारत-नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 406 के समीप से जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस तस्कर द्वारा चरस की इस खेप को नेपाल से भारत लाया जा रहा था, वह एसएसबी की टीम को देखते ही चरस सहित मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. अख्तर ने बताया जब्त चरस तथा मोटरसाइकिल को एसएसबी ने अग्रतर कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.