आज सात निश्चय योजना से रोशन होंगे 50 घर
सीएम करेंगे पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन बेतिया : शहर से सटे बरवत पसराइन पंचायत का मांझी टोला अब बिजली की रोशनी में नहायेगा. टोले के सभी घर रौशन होंगे. घर-घर तक बिजली का तार दौड़ेगा और बिजली के संग ही किट भी मिलेगी़ इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना है, यह सुविधा […]
सीएम करेंगे पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन
बेतिया : शहर से सटे बरवत पसराइन पंचायत का मांझी टोला अब बिजली की रोशनी में नहायेगा. टोले के सभी घर रौशन होंगे. घर-घर तक बिजली का तार दौड़ेगा और बिजली के संग ही किट भी मिलेगी़
इसके लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना है, यह सुविधा टोले के लोगों को आज मंगलवार से मिलेगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मांझी टोले में यह कार्य मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली प्लान के तहत किया जा रहा है़ जिसमें बेतिया प्रखंड के बरवत परसराइन पंचायत अंतर्गत मांझी टोला महादलित बस्ती से इसका शुभारंभ किया जायेगा. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पटना से वीडीओ कंफ्रेंसिंग के जरिए घर-घर बिजली योजना का शुभारंभ करेंगे.
इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली के तहत राज्य के पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, नालंदा तथा बांका जिलों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग ने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है.