नोट एक्सचेंज करने मे दो सौ रुपये कम देने का आरोप
नरकटियागंज : नोट एक्सचेंज करने के दरम्यान दो सौ रुपया कम देने का आरोप एक ग्राहक के द्वारा लगाया गया है. सूचना पर डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले के बारे मे जानकारी ली. घटना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की है. राजद नेता मजहर आलम ने इसकी शिकायत शिकारपुर पुलिस एवं […]
नरकटियागंज : नोट एक्सचेंज करने के दरम्यान दो सौ रुपया कम देने का आरोप एक ग्राहक के द्वारा लगाया गया है. सूचना पर डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले के बारे मे जानकारी ली. घटना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा की है. राजद नेता मजहर आलम ने इसकी शिकायत शिकारपुर पुलिस एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक से किया. आरोप है कि मजहर आलम के चालक फिरोज आलम सुबह से बैंक मे पैसा एक्सचेंज के लिए लाईन मे खड़ा था.
जब उसकी बारी आई तो बैंक के चार नम्बर काउंटर पर मौजूद कर्मी ने 45 सौ रुपया की जगह मात्र 43 सौ रुपया दिया. पूछने पर कर्मी ने बताया कि दो सौ रुपया कट रहा है. मजहर आलम ने इसकी सूचना डीसीएलआर, बीडीओ एवं शिकारपुर थानाध्यक्ष को दिया. सूचना पर सभी पदाधिकारियों ने बैंक पहुंचकर पुछताछ किया. इस संबंध मे शाखा प्रबंधक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा. अगर कर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो विभागीय कारवाई की जाएगी.
इस संबंध मे डीसीएलआर इस्तेयाक अंसारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. जांच किया जा रहा है. वही शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.