ग्रामीण को पीट परिवार संग घर से निकाला

बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के इनरवा भार गांव निवासी कतिपय लोगों ने एक ग्रामीण को पीटकर सपरिवार घर से निकाल दिया और उसके घर पर कब्जा कर लिया. घायल ग्रामीण का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. घायल खुर्शीद आलम ने बताया कि वह दिल्ली में सिलाई का कार्य करता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:51 AM

बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना के इनरवा भार गांव निवासी कतिपय लोगों ने एक ग्रामीण को पीटकर सपरिवार घर से निकाल दिया और उसके घर पर कब्जा कर लिया. घायल ग्रामीण का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. घायल खुर्शीद आलम ने बताया कि वह दिल्ली में सिलाई का कार्य करता है. जबकि उसकी पत्नी मेहरून नेशा अपनी चार पुत्रियों के साथ गांव में घर पर रहती थी. इस बीच 13 नवंबर को उसके पट्टीदारों की नीयत बदल गयी और उसकी पत्नी और बच्चियों को मारपीट कर घर से निकालने लगे.

उसी दिन उसकी पत्नी ने पहाड़पुर थाना को एक आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार की. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब वह दिल्ली से लौटकर पट्टीदारों से इस बाबत पूछताछ की तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिये. उसने थाने को सौंपे फर्दबयान में अपने गांव के जाकीर हुसैन, सज्जाद हुसैन, एमामुद्दीन अजरूद्दीन, सैरूल खातून, वजीफन खातून, मुन्नी खातून को नामजद अभियुक्त बनाया है.

Next Article

Exit mobile version