सीएम के रिमोट दबाते ही जगमगा उठा बरवत पसराइन का मांझी टोला

पहल . हर घर बिजली योजना का हुआ शुभारंभ, बिजली आपूर्ति हुई शुरू उपविकास आयुक्त व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दी लोगों को जानकारी रिमोट से सीएम ने किया शुभारंभ प्रोजेक्टर पर चला टोले में कार्यक्रम बेतिया : मंगलवार को शहर से सटे बेतिया प्रखंड के बरवत पसराईन पंचायत के मांझी टोला (दलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:52 AM

पहल . हर घर बिजली योजना का हुआ शुभारंभ, बिजली आपूर्ति हुई शुरू

उपविकास आयुक्त व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दी लोगों को जानकारी
रिमोट से सीएम ने किया शुभारंभ प्रोजेक्टर पर चला टोले में कार्यक्रम
बेतिया : मंगलवार को शहर से सटे बेतिया प्रखंड के बरवत पसराईन पंचायत के मांझी टोला (दलित बस्ती) के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें अपने घरों में अचानक जल उठी बिजली को देख सहसा आश्चर्य हुआ लेकिन हरेन्द्र मांझी के चेहरे बता रहे थे कि उसे कितनी खुशी है. जीवन के पचास बसंत पार कर चुके सुरेन्द्र
मांझी को कतई भरोसा नहीं था कि उनके घरों में भी बिजली की चकाचौंध दिखेगी. पासपड़ोस के मुहल्लों टोलों में बिजली जलता देख उन्हें जलन भी होती थी. लेकिन अब उन्हें पूर्ण भरोसा हो गया कि सूबे के मुखिया ने उनका ख्याल रखा है.
मौका था मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर बिजली योजना में चयनित मांझी टोला में बिजली आपूर्ति के शुभारंभ का. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेब कास्टिंग के माध्यम से रिमोट से ही योजना का शुभारंभ किया. जैसे हीं उन्होंने रिमोट से बटन दबाया मांझी टोला बिजली से जगमगा उठा.
यहां उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि अब नियमित बिजली की अबाध आपूर्ति होती रहेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश मीणा, विद्यूत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत, सहायक विद्यूत अभियंता अशेक कुमार हिमांशु कुमार, चंदन कुमार कनीय अभियंता रौशन कुमार, मनोज कुमार श्यामधर पाण्डेय, सुशील कुमार झा, गौतम कुमार, राजीव कुमार सिंह, विनय कुमार रविन्द्र कुमार रजक, सीताराम प्रसाद बबलू राउत, समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.
एक सप्ताह से चल रहा था काम : मांझीटोला को उर्जान्वित करने के लिए पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से कार्य चल रहा था. सुबे के चयनित पाचं जिलो के गांवों में बरवत पसराईन पंचायत का मांझी टोला खुशकिस्मत रहा जहां हर घर बिजली योजना की शुरुआत की गयी. इस टोले को उर्जान्वित करने के लिए अधिकारियों का दल पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से दिन रात मेहनत कर रहा था. चिन्हित किये गये 50 घरों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल, तार, ट्रांसफार्मर लगाने का काम प्रोजेक्ट ने किया. हालांकि इस टोले के करीब सवा सौ घरों को कनेक्शन उपलबध कराने का लक्ष्य है. जिसपर लगातार काम चल रहा है.
इन्फोटेक ने निभायी लाइव बेब कास्टिंग की जिम्मेवारी : हर घर बिजली योजना की शुरुआत के लिए व्यस्थित की गयी लाईव बेब कास्टिंग का काम इन्फोटेक ने निभायी. जिला सूचना विज्ञान केंद्र के साथसामंजस्य स्थापित कर इन्फोटेक ने लाईव बेब कास्टिंग काकाम किया. इन्फोटेक के निदेशक ज्ञानेन्द्र शरण ने बताया कि इस दौरान स्काइसी एप्लीकेशन साफ्टवेयर के जरिये बिजली कनेक्शन के कार्यों का लाईव बेब कास्टिंग किया गया.
योजना की शुरुआत करते डीडीसी राजेश मीणा, कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत

Next Article

Exit mobile version