चनपटिया में बंद रही एटीएम, डाकघर से भी निकासी नहीं
चनपटिया : नोट बदलने और जमा करने को लेकर बैंकों में भीड़ लगी रही. नगर के ज्यादातर एटीएम या तो बंद पये गये या रुपये नदारद रहे. नोट बदलने के लिए डाकघर में भी लाइन लगाये लेकिन वहां भी नोट की निकासी नहीं हुई. रुपये की कमी से बाजार से खरीददार गायब रहे और दुकानदार […]
चनपटिया : नोट बदलने और जमा करने को लेकर बैंकों में भीड़ लगी रही. नगर के ज्यादातर एटीएम या तो बंद पये गये या रुपये नदारद रहे. नोट बदलने के लिए डाकघर में भी लाइन लगाये लेकिन वहां भी नोट की निकासी नहीं हुई. रुपये की कमी से बाजार से खरीददार गायब रहे और दुकानदार इंतजार करते रहे. नगर के चार एटीएम में से एक एटीएम से निकासी हो पाई. कई लोग लाइन में लगे होने के बाद भी निकासी नहीं कर पाने से मायूस दिखे. कुल मिलाकर लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही.