Loading election data...

लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका

बेतियाः पटना में सांख्यिकी कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध जताया. नगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोवा बाबू चौक पर सीएम का पुतला भी फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तनवीर अहमद उर्फ पॉली ने की. उन्होंने कहा कि सांख्यिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 5:04 AM

बेतियाः पटना में सांख्यिकी कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध जताया. नगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोवा बाबू चौक पर सीएम का पुतला भी फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तनवीर अहमद उर्फ पॉली ने की. उन्होंने कहा कि सांख्यिकी कर्मियों की मांग दबाने के लिए नीतीश कुमार ने तानाशाही कदम उठाया है.

ॉइस सरकार में आम जनता की आवाज भी दबा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता इसका विरोध करती है. वहीं राजेश यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार नहीं कुशासन की सरकार यह बन गयी है. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि छात्रों को नौकरी भी इस सरकार में ठेका पर दी जा रही है. अगर कोई विरोध करता है तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है. सरकार दमनकारी की नीति अपना रही है.

राजद इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी. पुतला दहन में अनीसुर रहमान, सैयद शकील अहमद, आजाद हुसैन, मो जुली, मो अली, तारिक अनवर, एजाज हुसैन, कलाम मुखिया, सतीश राया, जल्लाद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version