लिंक फेल हुआ, नहीं हो सकी जमा व निकासी
सिकटा : स्थानीय एसबीआई में लिंक फेल हो जाने से जमा और निकासी बुधवार की शाम से ठप है. जिससे बुधवार को रुपये जमा कराने आये लोग मायूस होकर लौट गये. गुरूवार को सुबह 9 बजे से दोहपर तक बैंक में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. किंतु लिंक फेल होने के कारण दोपहर तक बैंक […]
सिकटा : स्थानीय एसबीआई में लिंक फेल हो जाने से जमा और निकासी बुधवार की शाम से ठप है. जिससे बुधवार को रुपये जमा कराने आये लोग मायूस होकर लौट गये. गुरूवार को सुबह 9 बजे से दोहपर तक बैंक में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. किंतु लिंक फेल होने के कारण दोपहर तक बैंक में जमा-निकासी नहीं हो सकी. बैंक प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि लेन-देन लिंक फेल होने से बंद है.
यह तकनीकी गड़बड़ी आगे से है. लिंक ठीक होते ही लेन-देन शुरू हो जायेगा. प्रबंधक ने कहा कि गत दिनों जमा और निकासी का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. ग्राहकों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. इधर डाकघरों में उपभोक्ताओं का चक्कर लगाना जारी है. अभी तक कई उपडाकघरों में नोट नहीं पहुंचने से स्थिति खराब है. नोट बदलने का काम शुरू नहीं हो सका है.