ले उड़े 29 हजार, आदमी बैठा था पास, वह भी बहाना बना भागा
एसबीआइ जगदीशपुर का मामला, बैंक पहुंचे शातिर युवकों ने लालच देकर ठगी को दिया अंजाम
जगदीशपुर : बिहार के जगदीशपुर में बड़े नोटों को कमीशन पर बदलने का लालच एक युवक को महंगा पड़ गया. बैंक में मौजूद शातिरों ने कागज के बंडल को नोट बता युवक से 29 हजार 500 रुपये ठगी कर चंपत हो गये हैं. पीड़ित युवक कागज की बंडल को लेकर अब थाने पहुंच शिकायत दर्ज करायी है.
मामला भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जगदीशपुर का है. जहां शनिवार को थाना क्षेत्र के गम्हरिया का रहने वाला पप्पू साह 29500 रुपये लेकर बैंक पहुंचा था. भीड़ होने के चलते वह कतार में लगा था. इसी दौरान भीड़ में ही बात-चीत के दौरान दो युवक आकर उससे बात किये. शातिर युवकों ने पप्पू साह को भरोसे में लेकर इसके 29,500 के बदले एक-एक हजार के नोट के एक लाख रुपये देने की बात कही. पप्पू लालच में आ गया और हामी भर दी.
इसी दौरान युवकों ने उसे बंडल सौंप दिया और उसके 29,500 रुपये ले लिये. पप्पू को ठगी की भनक नहीं लगे. लिहाजा एक युवक उसके पास ही बैठ गया. कुछ देर बाद लघुशंका के बहाने पास बैठा शातिर भी बाहर निकला और फरार हो गया. इधर, कुछ देर बाद पप्पू ने जब बंडल खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये. थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.