वित्तरहित कर्मियों ने सरकार की उदासीनता पर जतायी चिंता

बैठक. लंबित भुगतान की उठायी मांग, धरना देने का निर्णय संघर्ष मोरचा की बैठक में बनी रणनीति बेतिया : शनिवार को गुलाब मेमोरियल कॉलेज में वित्त रहित कर्मियों की एक बैठक वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा़ॅ विश्वम्भरनाथ झा के अध्यक्षता में हुई. संचालन डा़ॅ जफर ईमाम ने किया. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:26 AM

बैठक. लंबित भुगतान की उठायी मांग, धरना देने का निर्णय

संघर्ष मोरचा की बैठक में बनी रणनीति
बेतिया : शनिवार को गुलाब मेमोरियल कॉलेज में वित्त रहित कर्मियों
की एक बैठक वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा़ॅ विश्वम्भरनाथ झा के अध्यक्षता में हुई. संचालन डा़ॅ जफर ईमाम ने किया. बैठक
में उपस्थित वक्ताओं ने आज वित्त रहित कर्मियों की दशा दुर्दशा एवं सरकार की उदासीनता पर गंभीर चर्चा की. कहा कि वह इसको लेकर संघर्ष करेंगे.
बैठक में बोलते हुए प्रो़ सुमन कुमार मिश्र ने कहा कि आज हम नेता विहिन हो गये हैं. हमारी बातों को सरकार तक पहुंचाने वाला एवं हमारी सुझ-बुझ लेने वाला कोई नहीं है. सभी ने हमें छला है. सभा को संबोधित करते हुए प्रो़ परवेज आलम ने कहा कि वित्त रहित कर्मियों की पीड़ा हम से अधिक कौन जानेगा. क्योंकि मैं भी एक वित्त रहित कर्मी हूूं.
हमलोग का शोषण बराबर होता रहा है. कभी सरकार द्वारा तो कभी प्रबंधन द्वारा. आज यह स्थिति बन गई है कि सरकार हमारे संसाधन का तो प्रयोग करता है परन्तु हमें परीक्षा कार्य से वंचित कर दिया गया है. जिससे हमारे मान सम्मान को ठ़ेस पहुंचा है. हमारे 6 वर्षों का अनुदान बाकी है
परन्तु सरकार इसे लंबित रखे हुए है. सरकार जांच के नाम पर सभी वित्त रहित संस्थानों को बंद करने का षडयंत्र कर रही है, जो हम कभी होने नही देगें.
उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों का सेवनिवृत होने की आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. आज की बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि बहुत ही जल्द एक समय निर्धारित कर प़ चम्पारण के सभी वित्त रहित कर्मी अपने मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर एक विशाल धरना कर धरने के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. बैठक को प्रो़ सुनिल कुमार, प्रो़क कमरूजमा, प्रो़ विनोद कुमार द्विवेदी, प्रो़ मार्कण्डेय राय, प्रो़ विप्लवेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो़ शमीम,प्रो़ मोईज, प्रो़ एजाज अहमद, प्रो़ श्यामसुन्दर महतो,शेख नजारूल हक प्रो़ सुन्दरम कुमारी, प्रो़ रिजवाना प्रवीण सहित अन्य वक्ताओं ने इस सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version