स्याही लगते ही छोटी हुई कतार

बैंककर्मियों को राहत . नोटबंदी के 12वें दिन ग्राहकों की भीड़ गायब एसबीआइ की एटीएम पर लगी भीड़ एवं आइसीआइसीआइ की एटीएम के सामने लगी कतार. बेतिया : नोटबंदी के 12वें दिन शहर के बैंकों में स्थिति में हल्कासुधार दिखने लगा है. अन्य दिनों की भांति भीड़ में कमी दिखायी दी. लोगों की संख्या तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:27 AM

बैंककर्मियों को राहत . नोटबंदी के 12वें दिन ग्राहकों की भीड़ गायब

एसबीआइ की एटीएम पर लगी भीड़ एवं आइसीआइसीआइ की एटीएम के सामने लगी कतार.
बेतिया : नोटबंदी के 12वें दिन शहर के बैंकों में स्थिति में हल्कासुधार दिखने लगा है. अन्य दिनों की भांति भीड़ में कमी दिखायी दी. लोगों की संख्या तो थी लेकिन शांतिपूर्ण व कतारबद्ध होने से बैंकों का कामकाज काफी सुचारू रहा. लेकिन, एटीएम पर हालत की जस की तस रही. कई एटीएम बंद होने से ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी. इधर, बैंकों पर भीड़ कम होनेका एक कारण यह भी रहा कि शनिवार के दिन नोट एक्सचेंज का कार्य आमलोगों के लिए बंद था.
जमा व निकासी के साथ नोट एक्सचेंज की व्यवस्था सिर्फ बुर्जूगो के लिए थी. वहीं, दूसरा कारण अमित स्याही के प्रयोग के बाद से कम हुई धांधली भी बताई गई. बैंक अधिकारियों ने बताया कि आइडी की जांच व अमित स्याही के प्रयोग के चलते नोट एक्सचेंज करनेवालों की भीड़ कम हुई है. हालाकि एटीएम की लाइन में अभी सुधार नहीं हो सका है. भीड़ कम होने से बैंककर्मी भी थोड़ा राहत में रहे.
बुजुर्गों के नाम रहा शनिवार का दिन : शनिवार को बैंको में नोट एक्सचेंज कराने के लिए आनेवाले ग्राहकों को निराशा हाथ लगी. कारण कि बैंक ने घोषणा कर रखी थी कि शनिवार को केवल बुजुर्गों को ही बैंक में एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी. शनिवार को बुजुर्गों ने बैंक की शाखाओ में नोट एक्सचेंज का काम सहूलियत के साथ किया. कहीं-कहीं अन्य लोगों के भी नोट बदले गये, लेकिन वहां भी पहले वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही थी.
शहर में बढ़ी एटीएम की संख्या : नोटबंदी के बाद राशि निकालने के लिए हो रही आपाधापी को कम करने के उद्देश्य से बैंको ने अपने बंद पड़े एटीएम को भी चालू करना आंरभ कर दिया है. शनिवार को शहर के पूर्व से बंद पड़े कई एटीएम ने दोपहर से काम करना आंरभ कर दिया है. इससे ग्राहकों को सुविधा मिल गयी. बैंकों के दरवाजे पर दौड़नेवाले लोगों ने एटीएम से राशि निकाल कर अपने को खुश किस्मत समझा.

Next Article

Exit mobile version