मकान जल कर राख
सिकटा : बलथर गांव में शनिवार की रात आग लगने से एक मकान जल गया. आगलगी की इस घटना में झुलसने से दो मवेशी की भी मौत हो गई है. आग प्रभु पटेल के घर में लगी. आग लगने का कारण घर में अलाव लगाना बताया गया बताया गया है. पीड़ित ने इसकी सूचना बलथर […]
सिकटा : बलथर गांव में शनिवार की रात आग लगने से एक मकान जल गया. आगलगी की इस घटना में झुलसने से दो मवेशी की भी मौत हो गई है. आग प्रभु पटेल के घर में लगी.
आग लगने का कारण घर में अलाव लगाना बताया गया बताया गया है. पीड़ित ने इसकी सूचना बलथर थाना व अंचल कार्यालय को दिया है. कहा है कि घर में अलाव जला कर रात में भोजन कर सभी सो गये. इसी दौरान घटना हुई.