बिहार दस्तावेज नवीस संघ का चुनाव
बेतिया : बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा बेतिया के नये पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. जिसमें हितेंद्र कुमार वर्मा पुन: अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि मो नसीम ने सचिव पद पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष पद पर म़ शमशाद अंसारी, उप सचिव सोनू कुमार वर्मा, निर्वाचित घोषित हुए है. […]
बेतिया : बिहार दस्तावेज नवीस संघ शाखा बेतिया के नये पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. जिसमें हितेंद्र कुमार वर्मा पुन: अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि मो नसीम ने सचिव पद पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष पद पर म़ शमशाद अंसारी, उप सचिव सोनू कुमार वर्मा, निर्वाचित घोषित हुए है.
चुनाव पर्यवेक्षक सह प्रांतीय संगठन मंत्री सह जिलाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बृजेश प्रसाद मुकुल प्रसाद वर्मा एवं अजय कुमार श्रीवास्तव को चुनाव पदाधिकारी के रुप में तैनात थे. इकाई के 114 सदस्यो में से 109 सदस्यो ने मतदान में हिस्सा लिया. जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र कुमार वर्मा के पक्ष में 78 मत पड़े जबकि बृजबिहारी प्रसाद के पक्ष में 29, उपाध्यक्ष पद पर म़ शमशाद अंसारी के पक्ष में 83 व शमीम हैदर के पक्ष में 26 मत पड़े. सचिव पद पर मो नसीम को 67 व निर्भय कुमार को 42 वोट प्राप्त हुए. वहीं उप सचिव पद पर सोनू कुमार वर्मा को 46, छोटेलाल श्रीवास्तव को 43 तथा रवि कुमार को 20 मत प्राप्त हुए. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार सिंह, अंकेक्षक पद पर राजकिशोर तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है.