घर का ताला काट लाखों की चोरी
वारदात. वार्ड नं 14 स्थित शिक्षिका के घर हुई घटना कोलकाता रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था परिवार मझौलिया : थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत में वार्ड संख्या 14 में शनिवार की रात एक शिक्षिका के घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की है. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य […]
वारदात. वार्ड नं 14 स्थित शिक्षिका के घर हुई घटना
कोलकाता रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था परिवार
मझौलिया : थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत में वार्ड संख्या 14 में शनिवार की रात एक शिक्षिका के घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की है. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की चोरी होने का अनुमान है. हालांकि, गृहस्वामी शिक्षिका सीमा मुखर्जी अपने पति प्रदीप भट्टाचार्य व इकलौते पुत्र विष्णु भट्टाचार्य के साथ कोलकाता में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई हैं. सूचना पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जांच में जुट गये हैं.
पुलिस ने पाया है कि चोरों ने चहारदीवारी में प्रवेश कर तीन कमरों का ताला काट डाले हैं और कमरों में घुसकर तीन गोदरेज का ताला और लॉकर तोड़ कर कीमती सामान निकालने में सफल रहे हैं. शेष सामान घर में यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं. अन्य सामान तितर-बितर हैं. चोरों ने दो गैस सिलेंडर निकाल कर छोड़ दिये हैं. पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है. शिक्षिका के भाई ने पूर्णिया से पुलिस को सेलफोन पर बताया है कि नकद, जेवर, वस्त्र, लेपटॉप, टीवी वगैरह सामान की चोरी हुई है. वैसे पुलिस की मानें तो शिक्षिका और उसके परिजनों के शादी समारोह से लौटने के बाद ही पता चलेगा कि कितने मूल्य की सामान की चोरी हुई है.
दो माह पूर्व हुई थी माधोपुर के वैज्ञानिक के आवास से चोरी
आसपास के लोगों में पुलिस की सक्रियता पर संदेह है. उनका कहना है कि यदि पुलिस तत्पर रहती तो यह चोरी नहीं होती. कई लोगों ने बताया कि इस घटनास्थल से महज दो सौ गज की दूरी पर दो माह पूर्व चोरी हुई थी. माधोपुर विज्ञान केंद्र में पदास्थापित मुख्य वैज्ञानिक अजीत कुमार का आवास यहां से बिल्कुल करीब है. जिनके यहां दो माह पूर्व चोरों ने चोरी में सफलता पाई थी.
शिक्षिका के घर चोरी के बाद बिखरा सामान.
हितेंद्र अध्यक्ष, शमशाद बने उपाध्यक्ष