भाकपा ने किया पीएम का पुतला दहन

बेतिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम चंपारण की ओर से नगर के सोआ बाबू चौक पर नोटबंदी के विरोध में पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति, राज्य नेता अहमद अली, गल्लू चौधरी, किसान नेता राधा मोहन यादव ने किया. मौके पर सुबोध मुखिया, हरेन्द्र दुबे, बबलु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:39 AM

बेतिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम चंपारण की ओर से नगर के सोआ बाबू चौक पर नोटबंदी के विरोध में पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति, राज्य नेता अहमद अली, गल्लू चौधरी, किसान नेता राधा मोहन यादव ने किया. मौके पर सुबोध मुखिया, हरेन्द्र दुबे,

बबलु दुबे, छात्र नेता नीतीश्वर मिश्रा, युवा नेता नागेश्वर दत्त तिवारी, कैलाश प्रसाद आदि मौजूद रहे.

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये पुराने 500 और 1000 के नोट बंद करने के तुगलकी फरमान से कुव्यवस्था फैल गया. किसानों और मजदूरों समेत छोटे व्यापारियों के समक्ष भारी संकट पैदा हो गया. देश में पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. शादी-विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य कठिन हो गया. किसानों के खेती के समय खाद, बीज और डीजल आदि खरीदने में भारी परेशानी हो रही है. मोदी सरकार ने कालाधन पर अंकुश लगाने के नाम पर पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जाने कुत्सित प्रयास का भाकपा विरोध करती है. इसको लेकर जिला स्तर पर भाकपा की ओर से प्रतिरोध मार्च निकालकर पुतला दहन करते हुए प्रखंडों में इसके विरोध का एलान किया.

Next Article

Exit mobile version