जीप पेड़ से टकराई छह यात्री घायल
सिकटा से यात्रियों को लेकर बेतिया आ रही थी जीप, चालक के नियंत्रण खोने से हुई दुर्घटना बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क के लोहियरिया चौक से समीप हुआ हादसा, घायल यात्रियों का एमजेके अस्पताल में चल रहा इलाज बेतिया : जीप चालक के नियंत्रण खोने से पेड़ से टकरा गयी. जिससे जीप में सवार आधा दर्जन यात्री […]
सिकटा से यात्रियों को लेकर बेतिया आ रही थी जीप, चालक के नियंत्रण खोने से हुई दुर्घटना
बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क के लोहियरिया चौक से समीप हुआ हादसा, घायल यात्रियों का एमजेके अस्पताल में चल रहा इलाज
बेतिया : जीप चालक के नियंत्रण खोने से पेड़ से टकरा गयी. जिससे जीप में सवार आधा दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से चनपटिया पुलिस ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचायी. जहां घायलों को इलाज चल रहा है. दुर्घटना बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क लोहियरिया चौक के समीप की बतायी गयी है. घटना की बाबत बताया जाता है कि सिकटा से यात्रियों से भरी जीप बेतिया आ रही थी. जीप की रफ्तार काफी तेज थी.
चालक के नियंत्रण खोने के कारण लोहियरिया चौक के समीप यात्रियों से भरी जीप पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में जीप में सवार नौतन थाना के शिवराजपुर के शिवनाथ प्रसाद की पत्नी बसंती देवी, मझौलिया निवासी प्रमोद प्रसाद की पत्नी सुभाषनी देवी, प्रोषोत्तमपुर के महम्मद हासिम का पुत्र अनिसूल रहमान, महम्मद नुजमान व अनमोल कुमार शामिल है. जीप दुर्घटना की सूचना मिलते हीं चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भरती कराया.