profilePicture

सुबह-शाम का तापमान िगरा, पड़ने लगा कोहरा

बेतिया : गरमी से परेशान चंपारणवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है. उत्तर-पूर्व से आने वाली हवाओं की वजह से शहर का तापमान लुढ़कने लगा है. इस वजह से दिन व रात के तापमान में काफी अंतर होने लगा है. मौसम के अचानक करवट लेने के बाद को रात एवं सुबह के वक्त ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 5:02 AM

बेतिया : गरमी से परेशान चंपारणवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है. उत्तर-पूर्व से आने वाली हवाओं की वजह से शहर का तापमान लुढ़कने लगा है. इस वजह से दिन व रात के तापमान में काफी अंतर होने लगा है. मौसम के अचानक करवट लेने के बाद को रात एवं सुबह के वक्त ठंड का अनुभव हो रहा है. रात के तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. लिहाजा सुबह-शाम हल्के कोहरे के साथ सरदी सताने लगी है. आने वाले दिनों में पारा और लुढकने की संभावना है.

बुधवार की सुबह का कोहरा भी अन्य दिनों की अपेक्षा धना रहा और पारा 18 डिग्री पर चला गया. हालांकि आठ बजे तक कोहरा पूरी तरह से छंट गया और मौसम साफ हो गया. दोपहर करीब 12 बजे धूप होने के बाद लोगों को कुछ गरमी का एहसास हुआ. इस समय तापमान 28 डिग्री पर था. तीन बजते ही बदली छा गई.
धीरे-धीरे मौसम ठंड होने लगा. शाम को हल्की हवाओं से लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ. बता दें कि बीते एक सप्ताह से रात से सुबह देर तक ठंड का हल्का अहसास महसूस किया जा रहा है. सुबह-शाम होने वाली ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों बच्चों द्वारा गर्म कपड़ों का उपयोग किया जाने लगा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बनी चौपालों पर लोग अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
शहर में ठंड का असर होने के साथ ही गर्म ऊनी कपड़े बेचने वाले पहुंच गए हैं. गरम कपड़ों का बाजार सज चुका है और वहां ग्राहक भी पहुंचने लगे हैं. आगामी सर्दी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में ठंड का असर बढ़ेगा.
कोहरे के चलते हाइमास्ट की फीकी पड़ी रोशनी. गरम कपड़े पहल कोचिंग पढ़ने जाती छात्राएं .
इस सप्ताह का तापमान
दिन तापमान(न्यून/अधि)
बुधवार 18/28
गुरुवार 15/29
शुक्रवार 15/28
शनिवार 14/27
बुधवार को माह के अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम में रही ठंडी, गरम कपड़े पहन अपने घरों से निकले लोग
सुबह होने लगा है घना कोहरा, शाम को चल रही हवाएं करा रहीं ठंड का एहसास
परेशानी
जैसे-जैसे न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट सर्दी के तेवर होते जाएंगे तेज

Next Article

Exit mobile version