एक वर्ष किया यौन शोषण निकाह के दिन गाड़ी से उतर कर भागा

सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा कविलसवा गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ है. मामले में पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने खुलासा किया है कि पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना के मलाही दरगाह टोला के उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 12:32 AM

सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा कविलसवा गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ है. मामले में पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने खुलासा किया है कि पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना के मलाही दरगाह टोला के उसके मौसी का लड़का वलिस्टर मियां शादी का झांसा देकर लगातार एक वर्ष तक उसका यौन शोषण किया. विवाह के नाम पर एक लाख रूपये दहेज का मांग करने लगा.

हालांकि सब कुछ तय होने के बाद 25 नवंबर को बेतिया यतीमखाना में यह निकाह तय हो गया. लेकिन निकाह के दिन दूल्हा वलिस्टर रास्ते में ही गाड़ी से उतरकर भाग गया. पीड़िता ने इस मामले में दूल्हा वलिस्टर मियां, ससुर अफसर मियां दोनों मलाही दरगाह टोला थाना मलाही तथा बहनोई मलगजार, बहन मरियम खातून और रबे आलम नकछेद बहुअरवा थाना पुरूषोत्तमपुर को नामजद किया है. थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कांड दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version