प्रेशर कुकर फटने से बालक घायल
बेतिया : नगर के अस्पताल रोड में शुक्रवार की रात प्रेशर कुकर फटने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी दसई राम का दस वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के […]
बेतिया : नगर के अस्पताल रोड में शुक्रवार की रात प्रेशर कुकर फटने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी दसई राम का दस वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई. एक शादी समारोह में बालक अस्पताल रोड रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.
संविधान दिवस आयोजित : बेतिया. नगर के नया टोला गंज नंबर एक स्थित सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से शनिवार को संविधान दिवस आयोजित की गयी. संस्था के सचिव एजाज अहमद ने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ओर से लिखित संविधान को विमोचन कर पारित किया गया. मौके पर मुकेश कुमार, शहनवाज अली, समसुद्दीन, नेयाज अहमद, अशोक शर्मा समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये.