चौथे शनिवार को बंद रहे बैंक
रामनगर : महीने के चौथे शनिवार होने के कारण शनिवार को बैंक बंद रहें. बैंक के साथ साथ एटीएम बंद रहने के कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ एक तो पहले से नोटबंदी का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है़ उस पर से इनदोनों के बंद होने के कारण बाजार […]
रामनगर : महीने के चौथे शनिवार होने के कारण शनिवार को बैंक बंद रहें. बैंक के साथ साथ एटीएम बंद रहने के कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ एक तो पहले से नोटबंदी का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है़
उस पर से इनदोनों के बंद होने के कारण बाजार में रौनक कम ही देखने को मिली़ आज कई वैसे लोगों को बैंक के मुख्य दरवाजे से निराश लौटते हुए देखा गया़ जिनकों मालूम नही था कि बैंक बंद है़ इनलोगों में सबसे अधिक ग्रामीण इलाके के लोग शामिल थे़
जानकार बताते है कि यहां के कई एटीएमों में 25 नवंबर को पैसे नही डाले गये थे़ इसके चलते भी लोग परेशान रहे़ मालूम हो कि महीने के चौथे शनिवार को बैंक अपने नियमानुसार लेन देन का काम नही करता है़ वही 27 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे़