Loading election data...

आंदोलन की दी चेतावनी

बेतिया:जिप कर्मी की पिटाई पर जिला परिषद् की राजनीति गरमा गयी है. पीड़ित जिप कर्मी मो वकील ने जहां नगर थाना में जिप सदस्य रानी तिवारी के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जिप सदस्य रानी तिवारी ने भी जिप कर्मियों पर धक्का-मुक्की व सोना की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 2:02 AM

बेतिया:जिप कर्मी की पिटाई पर जिला परिषद् की राजनीति गरमा गयी है. पीड़ित जिप कर्मी मो वकील ने जहां नगर थाना में जिप सदस्य रानी तिवारी के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जिप सदस्य रानी तिवारी ने भी जिप कर्मियों पर धक्का-मुक्की व सोना की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने बताया कि दोनों ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

बिचौलिया कहने पर हंगामा

जिप कर्मी मो वकील अख्तर के अनुसार जिस वक्त घटना घटी, उस समय जिला परिषद् कार्यालय में शिक्षक नियोजन का कार्य चल रहा था. उसी दौरान नरकटियागंज क्षेत्र संख्या 24 की जिप सदस्य रानी तिवारी आयी और अपने एक अभ्यर्थी को अपने मायके केहुनियां के विद्यालय में पदस्थापित करने की जिद की. इस पर कर्मचारियों ने असमर्थता जाहिर की तो वह आग-बबूला हो गयीं और जिप अध्यक्ष व डीडीसी का बिचौलिया बता कर हंगामा खड़ा करने लगी. इस बीच उन्होंने उस पर हाथ भी छोड़ दिया.

र्दुव्‍यवहार का आरोप

जिप सदस्य सह जिला पार्षद संघ की अध्यक्ष रानी तिवारी ने जिप कर्मियों पर र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों से मनमाना जगहों पर पदस्थापना के नाम पर खुलेआम उगाही की जा रही है. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो जिप कर्मी मो वकील गुस्सा हो गये और र्दुव्‍यवहार करने लगे. कार्यालय से धक्का-मुक्की कर भगाने लगे. इसी बीच कर्मचारियों पर सोना का चेन भी छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी व डीडीसी को भी आवेदन दिया है.

गोलबंद हुए जिप कर्मी

जिप कर्मचारी संघ ने इस घटना को लेकर गोलबंद हो गये हैं. संघ के घनश्याम कुमार सिंह ने बताया कि दोषी जिला पार्षद पर अगर कार्रवाई नहीं होगी तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिप सदस्य रानी तिवारी ने कर्मचारी के साथ शर्मनाक घटना की. जिससे कर्मचारियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा हैं. इसको लेकर कर्मचारियों ने बैठक भी की. इसमें राजेंद्र पांडेय, श्रीनारायण राव, विश्वनाथ प्रसाद यादव, अनीश कुमार द्विवेदी, शंभु कुंवर व एकनाथ झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version