16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम व पुत्र की मौत

गौनाहा:पति के साथ शुक्रवार को बाइक से डय़ूटी जा रही एएनएम श्वेता कुमारी व उसके दो वर्षीय बेटे दीपराज कुमार की गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी. पति ओमप्रकाश की हालत चितांजनक है. उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. वह नालंदा जिला के लछु बिगहा गांव रहनेवाले हैं. […]

गौनाहा:पति के साथ शुक्रवार को बाइक से डय़ूटी जा रही एएनएम श्वेता कुमारी व उसके दो वर्षीय बेटे दीपराज कुमार की गौनाहा-नरकटियागंज मुख्य पथ पर ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी. पति ओमप्रकाश की हालत चितांजनक है. उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. वह नालंदा जिला के लछु बिगहा गांव रहनेवाले हैं.

बताया जाता है कि एएनएम बाइक से अपने पति व बच्चे के साथ गौनाहा रेफरल अस्पताल से टीकाकरण के लिए डय़ूटी पर जा रही थी. उसी समय गन्ना अनलोड कर के गौनाहा कांटा सेंटर का ट्रक नरकटियागंज सुगर मिल से लौट रहा था.उसी की ठोकर से दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद शव को रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम तीन वर्ष से यहां कार्यरत थी. पति के साथ डय़ूटी पर जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर भोला महतो सहोदरा थाना के एकवा गांव का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

सीएस को बुलाने पर डटे

घटना के बाद एएनएम व स्थानीय आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर सिविल सजर्न के बुलाने की मांग पर अड़ गये . सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर रोक लगा दी थी. काफी देर तक पुलिस आक्रोशितों को समझाने -बुझाने में जुटे रही. डीपीएम सलीम जावेद के आने के बाद मामला शांत हुआ. एएनएम खुशबू कुमारी, अनीता ठाकुर, प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, निशा कुमारी, विद्या कुमारी का कहना था कि अभी तक उनके ही विभाग का कोई अधिकारी घटनास्थल तक नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें