युवाओं की भूमिका अहम आयोजन . आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी
बेतिया : बानुछापर स्थित सेवा केन्द्रमें रविवार को इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट एवं फर्स्ट मेडिकल रेसपाण्डर्स विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. रेड क्रास सोसायटी कैरिट्स इण्डिया बीडीएसएसएस बीएसएस व एमडीएसएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे ने किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते […]
बेतिया : बानुछापर स्थित सेवा केन्द्रमें रविवार को इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट एवं फर्स्ट मेडिकल रेसपाण्डर्स विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. रेड क्रास सोसायटी कैरिट्स इण्डिया बीडीएसएसएस बीएसएस व एमडीएसएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे ने किया.
उन्होंने कहा कि आपदा के विभिन्न रुपों से प्रभावित इस जिले में ऐसा प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी प्रासंगिक है. जरुरत है बेहतर प्रशिक्षण के साथ क्षेत्र में इस के सफल क्रियान्वयन की. उन्होंने सफल क्रियान्वयन में युवाओं की भूमिका को अहम बताया और प्रशासनिक स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता बतायी. रेडक्रॉस के चेयरमैन जगदीश केशान ने कहा कि आपदा संबंधित विभिन्न समस्याओं का जड़ मनुष्य स्वंय है. मानवता के कल्याणार्थ हमें संजीदा होना होगा.
आईएफआरसी की एडवाइजर आदिति कपूर व वेडलैण्ड इंटरनेशनल साउथ एशिया डीडीआर एडवाइजर मुनीष कौशिक ने कार्यक्रम के उदेश्यों पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण का संचालन रेडक्रांस के सचिव जगमोहन कुमार ने किया. मौके पर अमित डेनिस, मो असद खान, सनवीर कुमार, लालबाबू प्रसाद, अखिलेश्वर कुमार, रविन्द्र कुमार राय, उपेन्द्र मोहनठाकुर, सत्येन्द्र चौबे, नरेन्द्र त्रिपाठी, अभिषेक कुमार , कार्लोस बेसरा, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.