राकांपा नेता मनोज ने लिखा सीएम व डीजीपी को पत्र
बेतिया : राष्ट्रवादी कांग्रेस के महासचिव मनोज केशान ने सीएम बिहार और डीजीपी बिहार को पत्र लिखकर बेतिया में हुई व्यवसायियों पर गोलीकांड की निंदा की है और यहां के व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
इस बाबत लिखे गये पत्र में श्री केशान ने स्पष्ट लिखा है कि पुलिस की ओर से बेतिया शहर की लोगों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. इसके पूर्व इन्होंने विभाग को पत्र भेजा था, लेकिन विभाग सोया रहा और फिर शहर में गोली कांड हो गयी. जिसमें व्यवसायी बंटी केशान के पैर में गोली लगी और एक सदस्य घायल हो गया. श्री केशान ने चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति रही तो व्यवसायी पूर्णत: बिहार छोड़ देंगे. प्रश्न भी खड़ा किया है कि कब तक आश्वासन पर आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ होता रहेगा.
कब तक सरकार बेतिया शहर को स्थायी पुलिस की व्यवस्था देगी. इसके जवाब देने के लिए कोई कार्ययोजना की खाका तैयार है तो इसको लोगों में विश्वास जगाने के लिए सामने लाना होगा. श्री केशान ने कहा है कि बेतिया पुलिस विभाग में भारी फेरबदल कर जो नये अधिकारी हो कमान देना होगा. बहुत दिनों से पद पर बैठे लोगों को तुरंत हटाने की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों को बेतिया शहर और लालबाजार की सुरक्षा सौंपने की मांग भी की गयी है. श्री केशान ने इस पत्र के साथ वह पत्र भी संलग्न किया है जिसमें लाल बाजार में स्थायी पुलिस चौकी तथा सुरक्षा कमांडों व लगातार निगरानी की व्यवस्था की मांग की गयी थी. लेकिन आश्चर्य व्यक्त किया है कि पांच माह में भी यह कार्य धरातल पर नहीं उतर सकी.