नोटबंदी लागू करने का केंद्र सरकार का तरीका गलत रहा

बगहा : नोटबंदी के सही तरीका से लागू नहीं करने को ले जन आक्रोश दिवस मनाते हुए पुलिस जिला कांग्रेस कमेटी बगहा ने शहर में नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के निर्णय को सही तरीके से लागू नहीं करने को ले केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:25 AM

बगहा : नोटबंदी के सही तरीका से लागू नहीं करने को ले जन आक्रोश दिवस मनाते हुए पुलिस जिला कांग्रेस कमेटी बगहा ने शहर में नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के निर्णय को सही तरीके से लागू नहीं करने को ले केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा कालाधन समाप्त करने का प्रयासों का समर्थन किया है. लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा कालाधन और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का संवेदनहीन नाटक का कांग्रेस विरोध करती है एवं आज देश में जन आक्रोश दिवस मनाया जा रहा है.जिस प्रकार नोटबंदी किया गया है व प्रबंधन की विफलता दर्शा रहा है. इससे कृषि छोटे उद्योग पर आगे प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा. लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

यह एक संगठित एवं कानूनी लूट-खसोट है. लोगों का विशवास मुद्रा एवं बैंकिग व्यवस्था से उठने लगा है. नोटबंदी का अंतिम परिणाम क्या होगा यह कोई नहीं जानता. समाज के गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के लिए 50 दिन की प्रताड़ना कम नहीं है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के पास धन पहुंचाने के पहले आतंकवादियों के जेब से दो हजार के नोट निकल रहे है. अब तक आकड़ों के अनुसार लाइन में खड़े रहने से 98 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसका जिम्मेवार केंद्र सरकार है. प्रर्दशन का संचालन तुफैल अहमद ने किया.

जबकि प्रर्दशन में हिरालाल ठाकुर,हलीम अख्तरवान,रमाशंकर दूबे,रमेश पांडेय,रामेश राम,मुर्तुजा अंसारी, हरिचन्द्र पांडेय, मोतिउर रहमान उफ लालबाबू,जगदीश खोतईत,नथु उराव,रामाधार यादव, जितेन्द्र राव,भुपेन्द्र दूबे,मो.इसलाम उर्फ गुड्डू , शंभू चौधरी, डॉ शारदा प्रसाद यादव,छोटे गुप्ता, दीपक शुक्ला आदि भाग लिये.
लालबाजार में पुलिस चौकी बने