नरकटियागंज में भी विपक्षी दलों में किया प्रदर्शन

भाकपा माले के प्रदर्शन के दौरान कटरा कमाख्या एक्सप्रेस आधा घंटा रुकी रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन नरकटियागंज : नोटबंदी के विरोध मे भाकपा माले एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे ट्रैक पर लगभग एक घंटा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:26 AM

भाकपा माले के प्रदर्शन के दौरान कटरा कमाख्या एक्सप्रेस आधा घंटा रुकी रही

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
नरकटियागंज : नोटबंदी के विरोध मे भाकपा माले एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे ट्रैक पर लगभग एक घंटा तक प्रर्दशन व नारेबाजी किया है. जिसके कारण आउटर सिंगनल पर आधा घंटा तक कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही. तथा डाउन बीसीएम माल गाड़ी भी एक घंटा तक बाधित रही.
बंद का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले नेता मुख्तार मियां ने अपने संबोधन मे कहा कि सरकार के एकाएक नोटबंदी से गरीब व किसानों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि किसान मजदूरों के तमाम तरह के लोन सरकार माफ करे, कालाधन काली संपतियों को जब्त करें. किसानों के लिए सभी दुकानों से खाद,
बीज और कीटनाशक की उपलब्धता पुराने नोट पर सुनिश्चित करे, देश में कार्यरत सभी को-आपरेटिव बैंकों को तमाम तरह के वितीय अधिकार प्रदान किया जाए, एवं नोट बंदी से बेकार हुये सभी कामगारों के लिए रोजगार का प्रबंधन करने और रोजगार नहीं मिलने तक बेरोजगारी भता की गारंटी आदि की मांग किया है. इधर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन व नारेबाजी करने के कारण गुमटी से होकर गुजरने वालों को भारी परेशनी हुई है.
स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत, रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद व आरपीएफ के आधा र्दजन जवानों के पहल पर प्रर्दशन हटाया गया है. दूसरी ओर प्रखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमजद अली के नेतृत्व मे नोटबंदी के खिलाफ लिए गए फैसले को लेकर शहीद चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने नगर के पोखरा चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन के सचिव बाबूजान अंसारी ने कहा कि 10 प्रतिशत कालाधन वालों की वजह से 90 प्रतिशत आम जनता बैंक के बाहर लाइन में धक्के खाने को विवश है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर एवं व्यापारी प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से त्रस्त है.
सभा की समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने एक आक्रोश मार्च निकाला. जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद चौक पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर उपेंद्र वर्मा, विनय ठाकुर, दिनेश कुमार, अफान हसन, म. अमानुल्लाह, मो नौशाद,मसीहा, कमलेश्वर कुशवाहा, मुसूर अली,जाकीर खां, सेराज अंसारी, जवाहर चौधरी, फरियाद अली, बदरूल खां,अब्दुल सलाम आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version