भटका बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले
नरकटियागंज : स्थानीय जंक्शन पर रविवार की एक भटके हुए बच्चा को रेल पुलिस ने बरामद किया है. बच्चे को रेल पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुये रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि बच्चा रात्रि में अकेला काफी देर से भंडरा रहा था. जिसे अकेला देखकर रेल […]
नरकटियागंज : स्थानीय जंक्शन पर रविवार की एक भटके हुए बच्चा को रेल पुलिस ने बरामद किया है. बच्चे को रेल पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुये रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि बच्चा रात्रि में अकेला काफी देर से भंडरा रहा था. जिसे अकेला देखकर रेल पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लायी. बच्चे की पहचान ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव निवासी सोयित राज निषाद का पांच वर्षीय पुत्र जिगर कुमार के रूप में हुई है. उन्होने बताया कि बच्चे को नरकटियागंज चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है.