बिहार : बेतिया में नौतन सीडीपीओ दस हजार घूस लेते गिरफ्तार
बेतिया : बिहार के बेतिया में निगरानी की टीम नेआज नौतन सीडीपीओ प्रमिला कुमारी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी शहर के डाकबंगला रोड न्यू कालोनी स्थित किराये के मकान से हुई है. टीम ने मौके से घूस में लिये गये दस हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं. कागजी […]
बेतिया : बिहार के बेतिया में निगरानी की टीम नेआज नौतन सीडीपीओ प्रमिला कुमारी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी शहर के डाकबंगला रोड न्यू कालोनी स्थित किराये के मकान से हुई है. टीम ने मौके से घूस में लिये गये दस हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं. कागजी कार्रवाई के बाद टीम सीडीपीओ को अपने साथ पटना ले गयी है. पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी कोर्ट में उपस्थित कराया जायेगा.
निगरानी डीएसपी महाराजा कनिष्क सिंह ने बताया कि सीडीपीओ प्रमिला कुमारी ने नौतन प्रखंड की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 48 की सेविका संध्या कुमारी से तीन माह के क्रयपंजी व वाउचर पर हस्ताक्षर करने के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी़ इसको लेकर 17 नवंबर को सेविका संध्या कुमारी के पति बसंत कुमार शर्मा ने निगरानी में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने 25 नवंबर को मामले की जांच की. इसमें मामला सही पाया गया़
ऐसे हुई गिरफ्तारी
शिकायत सत्य पाये जाने के बाद सीडीपीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनायी गयी. योजना के मुताबिक, सेविका संध्या कुमारी को केमिकल युक्त सौ-सौ रुपये के सौ नोट दिये गये. मंगलवार को सीडीपीओ प्रमिला कुमारी ने जैसे ही रुपये लिये, निगरानी की टीम ने धावा बोल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में निगरानी के इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, विमलेन्दु कुमार वर्मा, आशा ठाकुर, एएसआइ बच्ची देवी, सिपाही चंद्रभूषण सिंह व मणिकांत आदि शामिल रहे.
जनवरी में था रिटायरमेंट
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार की गयी नौतन सीडीपीओ प्रमिला कुमारी पटना जिले के बिहटा सलेमपुर की रहनेवाली बतायी गयी हैं. सीडीपीओ के पति सत्येंद्र कुमार रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. बेतिया में वह डाकबंगला रोड न्यू कॉलोनी स्थित एक अधिवक्ता सह भाजपा नेत्री के मकान में किराये पर रहती थीं. सीडीपीओ प्रमिला कुमारी का जनवरी 2016 में रिटायरमेंट होने वाला था.