बगहा अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण

बेतिया : अस्पताल में बेड सीट एवं अन्य कपड़ों की धुलाई सिविल सर्जन के बिना आदेश के दूसरे से कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डा़ॅ अनिल कुमार सिन्हा ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी के अनुसार जिला स्तर से चयनित एजेंसी एवं संवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:48 AM

बेतिया : अस्पताल में बेड सीट एवं अन्य कपड़ों की धुलाई सिविल सर्जन के बिना आदेश के दूसरे से कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डा़ॅ अनिल कुमार सिन्हा ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी के अनुसार जिला स्तर से चयनित एजेंसी एवं संवेदक से ही कार्य कराने का निर्देश हैं . जिसके लिए अमितकुमार द्विवेदी को अधिकृत किया गया है.

लेकिन अस्पताल उपाधीक्षक ने मार्च 2016 से धुलाई कार्य संपादन नहीं करने का प्रतिवेदन देते हुए पाठक इंटरप्राइजेज से काम लेने की बात कही.
जिसपर सिविल सर्जन ने कहा है कि बिना आदेश के किस परिस्थिति में पाठक इंटरप्राइजेज से धुलाई का कार्य किया जा रहा हैं साथ ही यदि अमित कुमार द्विवेदी द्वारा धुलाई नहीं करायी जा रही थी तो धुलाई कार्य नहीं किये जाने की सूचना कितनी बार दी गयी है. उन्होंने मामले में अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए यह भी चेतावनी दी है
कि बिना आदेश के जिला स्तर से चयनित एजेंसी के अलावे किसी से भी काम नहीं लिया जाय. इस मामले में सिविल सर्जन ने अस्पताल के स्थापना लिपिक के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version