शहर की अधिकतर एटीएम हुई अपडेट

सुविधा. एटीएम से िनकले दो हजार के नोट बेतिया : नोटबंदी के बाद नये नोटों के लिए अनुपयुक्त बने एटीएम अब अपडेट हो गये हैं. इसकी वजह से एटीएम में बार-बार पैसा डालने के काम में कमी आने लगी है. एटीएम मशीनों से 2000 के नये नोट निकलने लगे हैं. इससे सुबह से शाम तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:25 AM

सुविधा. एटीएम से िनकले दो हजार के नोट

बेतिया : नोटबंदी के बाद नये नोटों के लिए अनुपयुक्त बने एटीएम अब अपडेट हो गये हैं. इसकी वजह से एटीएम में बार-बार पैसा डालने के काम में कमी आने लगी है.
एटीएम मशीनों से 2000 के नये नोट निकलने लगे हैं. इससे सुबह से शाम तक लोगों की कतार एटीएम मशीनों पर लगी रह रही है. हालांकि अभी 500 के नये नोट जिले में नहीं आये है. इसकी वजह से एटीएम में नहीं डाला जा रहा है.
तीन-चार एटीएम से लोग कर रहे निकासी :
एटीएम मशीनों में कतार लंबा होने का एक कारण एक व्यक्ति द्वारा तीन चार एटीएम का प्रयोग करना भी है. नोटबंदी के बाद दो हजार रुपये ही एटीएमसे निकल रहे है. इस बाध्यता की वजह से कई लोग तीन तीन चार चार एटीएम का उपयोग रुपये की निकासी में कर रहे है. इससे समय अधिक लगरहा है. और कतारें लंबी बनी रह रही है.

Next Article

Exit mobile version