बगहा में 66 लाख में ली जमीन

विप के नाम से नरकटियागंज में खरीदी गयी 11 लाख की जमीन बेतिया : देश में लागू हुए नोटबंदी से ठीक एक माह पहले जिले में नरकटियागंज व बगहा में भाजपा के विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद के नाम से जमीनें लिखवाई गई हैं. इसमें नरकटियागंज में 11.10 लाख तो बगहा में 66 लाख रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:26 AM

विप के नाम से नरकटियागंज में खरीदी गयी 11 लाख की जमीन

बेतिया : देश में लागू हुए नोटबंदी से ठीक एक माह पहले जिले में नरकटियागंज व बगहा में भाजपा के विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद के नाम से जमीनें लिखवाई गई हैं.
इसमें नरकटियागंज में 11.10 लाख तो बगहा में 66 लाख रुपये में जमीनों की रजिस्ट्री हुई है. श्री प्रसाद विधान पार्षद के संग ही भाजपा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. सूत्रों की माने तो कई और जगहों पर भी जमीनों की लिखा-पढ़ी की गई है. हालांकि बगहा और नरकटियागंज को छोड़ अन्य जगहों की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है.
जमीन की रजिस्ट्री 13 अक्तूबर को हुई
सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक, बगहा के नारायण घाट के पास 22.39 डिस्मिल जमीन लिखवाई गई है. ये जमीनें रविंद्र नाथ तिवारी, भूपेंद्र नाथ तिवारी और सत्येंद्र नाथ तिवारी के नाम थी, जो पांच अक्तूबर को बैनामे के माध्यम से विधान पार्षद के नाम से 66 लाख रुपये में लिखवाई गई. इसके अलावे नरकटियागंज में जमीन की रजिस्ट्री 13 अक्तूबर को हुई है. रिकार्ड के अनुसार, नरकटियागंज के शीतवापुर में खाता संख्या 67 व खेसरा संख्या 234 में तीन कट्ठा 19 धूर जमीन लाल बाबू प्रसाद के नाम से रजिस्ट्री हुई है.
यह जमीन बृजकिशोर प्रसाद की थी. जिसमें 11 लाख 10 हजार का स्टांप लगाया गया है. खास यह है कि यह दोनों जमीनें नोटबंदी से ठीक एक माह पहले रजिस्ट्री हुई हैं. बता दें कि विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद भाजपा के मनोनीत पार्षद हैं. श्री प्रसाद नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले हैं.
नरकटियागंज में हुई रजिस्ट्री में कार्यालय का जिक्र नहीं
विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद के नाम से लिखवाई गई जमीनों को लेकर हो-हल्ला मचा है. बगहा में जहां 66 लाख की हुई रजिस्ट्री में पार्टी कार्यालय खोलने की बात चल रही है.
वहीं नरकटियागंज में 11.10 लाख में रजिस्ट्री हुई जमीन के रिकार्ड में कार्यालय खोलने या किसी अन्य कार्य का कोई जिक्र नहीं है. यह जमीन लाल बाबू प्रसाद के नाम से रजिस्ट्री हुई है. गौरतलब हो कि बगहा में रजिस्ट्री का डीड नंबर 6993 व नरकटियागंज में हुई रजिस्ट्री का डीड नंबर 10451 है.
खुलासा
नोटबंदी से एक माह पहले अक्तूबर माह में हुई है जमीन की रजिस्ट्री, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद
पांच अक्तूबर को बगहा में लिखवायी गयी थी जमीन मौजूद थे पार्षद विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद
नरकटियागंज में 13 अक्तूबर को जमीन की हुई रजिस्ट्री डीड में कार्यालय का जिक्र नहीं
जमीन पार्टी कार्यालय के लिए खरीदी गई हैं. जमीन की कीमत बाजार मूल्य पर अदा किया गया है. बैंक से पैसा स्थानान्तरण हुआ है. इसपर किसी तरह का सवाल उठना ही नहीं चाहिए.
लाल बाबू प्रसाद, विधान पार्षद

Next Article

Exit mobile version