अगलगी में घर जला, तीन मवेशी झुलसे
योगापट्टी : अंचल की बगही पुरैना पंचायत के लाला टोला में सोमवार की रात करीब एक बजे अचानक लगी आग से नाथा महतो का घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में एक बछड़ा और दो गायें झुलस गयी. साथ ही कपड़ा, अनाज समेत 17 सौ नकद राशि जलकर खाक हो गयी. यह […]
योगापट्टी : अंचल की बगही पुरैना पंचायत के लाला टोला में सोमवार की रात करीब एक बजे अचानक लगी आग से नाथा महतो का घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में एक बछड़ा और दो गायें झुलस गयी. साथ ही कपड़ा, अनाज समेत 17 सौ नकद राशि जलकर खाक हो गयी. यह अगलगी उस समय हुई, जब सभी ग्रामीण सो रहे थे. अंचलाधिकारी शंभूनाथ राम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट पर राहत दिया जायेगा. मौके पर ध्रुव मुखिया, अनिल मुखिया, ओमप्रकाश मुखिया आदि मौजूद रहे.