बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
सरिसवा : मझौलिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की लगातार हो रही कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. दिन में तो बिजली ठीक रहती है. लेकिन शाम होते ही कटौती का खेल जारी हो जाता है. सर्द एवं कुहासे में इस बिजली आपूर्ति की कटौती से आमजन त्रस्त हो जाते हैं. छात्रों की […]
सरिसवा : मझौलिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की लगातार हो रही कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. दिन में तो बिजली ठीक रहती है. लेकिन शाम होते ही कटौती का खेल जारी हो जाता है. सर्द एवं कुहासे में इस बिजली आपूर्ति की कटौती से आमजन त्रस्त हो जाते हैं. छात्रों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है. खासकर बिजली नहीं रहने से चोरों की बन आयी है. इस बाबत भाकपा माले के नेता शंभू प्रसाद सिंह व अनवारूल हक ने बिजली की व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
नेता द्वय का कहना है कि इसमें सुधार नहीं होने पर वे प्रखंड मुख्यालय पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है.
शोभायात्रा में शामिल विहिप व बजरंग दल के लोग